Google pixel 7- इस फ़ोन का लूक काफी फैंटास्टिक है इस फोन का वेट 197g है।यह फोन 6.3 इंच का है यह फोन आपको देखने में काफी यूनिक लगेगी। Pixel द्वारा संचालित, यह तेज़ और सुरक्षित है, इसमें शानदार बैटरी लाइफ़ और एडवांस्ड Pixel कैमरा है। रियल टोन के साथ खूबसूरती से प्रामाणिक, सटीक फ़ोटो लें और सिनेमैटिक ब्लर के साथ शानदार वीडियो लें

Camera Google Pixel 7 Smartphone
इस फोन का कैमरा 50MP का है और दूसरा कैमरा 12MP का है इस फोन का सेल्फी कैमरा 10.8MP का है।इस फोन में आप 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फोन कैमरे के मामले में बहुत ही लाजवाब है।इस फोन से DSLR जैसा फोटो आसानी से ले सकते है
Display Google Pixel 7 Smartphone
इस फोन का display 6.3 inch full HD+OLED है Gorilla Glass victus भी दिया है इस फोन में 90hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो एकदम स्मूद एक्सपीरियंस देता है । इसमे आप FHD+ तक की वीडियो आसानी से देखा पाएंगे
Battery Google Pixel 7 Smartphone
इस फोन का बैटरी 4270mAh का है और इसके साथ आपको 30w ka charger भी मिलेगा । यह फोन आराम से एक दिन का बैटरी बैकअप देगा ।
Ram & Rom Google Pixel 7 Smartphone
यह फोन सिर्फ एक वेरिएंट में आता है 8GB Ram 128GB इंटरनल के साथ ।
Price & Processor Google Pixel 7 Smartphone
इस फोन के प्राइस 41999 है पर यह फोन 45%discount के बाद आपको 32999 रूपये में मिल रहा है ।यह फोन लेने में आपका 9000 रूपये का बचत है इस फोन के processor की बात किया जाए तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट मिल रहा है।
1 thought on “Google Pixel 7 Smartphone: की कीमत में भारी गिरावट 50MP कैमरा वाला, फोन जाने price”