Oppo F25 Pro 5G: DSLR जैसी फोटो के लिए बेस्ट स्मार्टफोन

Oppo F25 Pro 5G अगर आप ब्लॉग या रील बनाते हो तो यह फोन आपके लिए बहुत बेहतर है। इस फोन का कैमरा आपको एकदम लाजवाब मिलने वाला है। इससे आप DSLR जैसी खुबसूरती फोटो ले सकते है इस फोन में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। और इसका प्रोसेसर भी बहुत ही अच्छा है जिसमे आप आसानी से गेमिंग भी कर पाएंगे ।

Camera 

इस फोन के कैमरा के बारे में बात करें तो इस फोन में  आपको मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे आप बहुत ही खूबसूरत फोटो और वीडियो बना सकते हैं। इस फोन में आप 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Display

Oppo F25 pro 5G मे आपको 6.7 इंच का full HD+2.5D flexible Amoled डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट है । इस फोन में आप 4k तक की वीडियो आसानी से देख पाएंगे । डिसप्ले के मामले में यह फोन काफी बेहतर है ।

Battery 

इस फोन की बैटरी की बात करें तो यह फोन आपको 5000mAh की बैटरी देगा। जिसके साथ आपको 67w का superVOOC फास्ट चार्जर मिलेगा। जिससे आप कुछ मिनट में अपने फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं

Ram & Rom

इस फोन में 2 वैरियंट आता है पहला 8GB Ram 128GB इंटरनल और दूसरा 8GB Ram 256GB इंटरनल है ।

Price & Processor

इस फोन का 8/128 का प्राइस 19999 है और 8/256 का प्राइस 22999 रूपये है । इस फोन में Midiatek Demensity 7050 का प्रोसेसर मिलता है । इस फोन को आप आसान किस्तों पर भी ले सकते है ।इस फोन पर Amazone और Flipcart Deal के टाइम 2000 से 3000 तक के डिकाउंट पर मिलता है ।

Leave a Comment