बजट कम है लेकिन दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। आप चाहें तो 15 हजार रुपये से भी कम कीमत पर बजट में 108MP कैमरा वाले फोन खरीद सकते हैं। ये डिवाइसेज दमदार परफॉर्मेंस और अच्छी बिल्ड-क्वॉलिटी भी ऑफर करते हैं। इस सेगमेंट में आप Onepluse से लेकर Xiaomi और Realme तक के कैमरा फोन्स खरीद सकते हैं । हम आपके लिए इस बजट में 5 फोन की लिस्ट तैयार किए है और लास्ट वाला फोन तो सबसे दमदार है ।

OnePlus Nord CE 3 Lite
यह फोन आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा क्युकी यह 14927 रूपये में मिल रहा है । इस फोन का कैमरा 108MP का है इस फोन की सेल्फी 16MP का है । 5000mAH की बैटरी आती है इस Snapdragon ka प्रोसेसर मिलता है
Redmi Note 13 5G
इस फोन की प्राइस 14320 रूपये है यह फोन इस प्राइस रेंज में बहुत ही बेहतर कैमरा वाला फोन है इसमें मेन कैमरा 108MP का है और सेल्फी कैमरा 16MP का है । इसमें 5000mAH की बैटरी मिलती है । इस फोन में Midiatek का प्रोसेसर मिलता है
यह भी पढ़े https://technicalsaido.com/lava-bleze-carve-5g/
Poco M6 Pro
इस फोन के प्राइस की बात करे तो यह फोन 11999 रूपये का मिलने वाला है और इस फोन के मेन कैमरा की बात किया जाय तो इसमें 50MP का है और सेल्फी 8MP का है। इस फोन की बैटरी 5000mAH की है इस फोन Snapdragon 4Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है ।
Realmi P1 5G
यह फोन अंडर 15000 के रेंज का सबसे बेहतर फोन हैं । इस फोन की प्राइस 14999 रूपये है इस फोन का मेन कैमरा 50MP का है इस फोन का सेल्फी 16 MP का है । इस फोन में 5000mAH की बैटरी मिलती है और इस फोन में Midiatek का प्रोसेसर हैं।
Lava Blaze Carve 5G
यह फोन इस लिस्ट का सबसे परफेक्ट फोन होने वाला है यह फोन कर्व डिसप्ले में आता है । इस प्राइस रेंज में क्युकी इस फोन में 64MP का सोनी का सेंसर है जो पिक्चर क्वॉलिटी में बहुत बेहतर है । इस फोन की सेल्फी 32MP की है तो DSLR जैसी फोटो क्वॉलिटी देता है । इस फोन में 8MP ka ultra wide और 2MP ka Micro लेंस दिया गया है । यह फोन 500mAH की बैटरी के साथ आता है । इस फोन में Midiatek का प्रोसेसर आता है ।
1 thought on “Best Phone Under 15k ₹15 हजार से कम में 108MP कैमरा वाले बेस्ट फोन लिस्ट में Onepluse, रियल्मी और Xiaomi भी शामिल”