Oppo reno 13 pro अगर आपको कैमरा के मामले में अच्छा फोन लेना है तो यह फोन आपके लिए अच्छा विकल्प है इस फोन का लुक काफी यूनिक है इस फोन में आपको पावरफुल कैमरा सेटअप और लाजवाड़ गेमिंग एक्सपीरियंस देखानेंको मिलेगा । इस फोन में आप बहुत ही अच्छे-अच्छे फीचर्स का सकते हैं। ये फोन आप को वाटर प्रूफ मिलेगा। इसकी बिल्ड क्वॉलिटी बहुत ही जबरजस्त है ।
Camera
Oppo reno 13 pro फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जिसमें 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम ” इसके पिछले मॉडल के 2x ज़ूम से ज़्यादा “और अल्ट्रावाइड क्षमताएँ शामिल हैं। इस फोन में आप 4k तक वीडियो आसानी से शूट कर सकते हैं
Display
Oppo reno 13 pro मे आप 6.59-इंच AMOLED मिल सकता है। आपको 1272 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस फोन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस आपको मिलेगा।
Battery
Oppo reno 13 pro मे आपको 5000mAh कि बैटरी मिलगा। जो आपको पूरे दिन का बैटरी बैकअप देगा। साथ हि 80W वायर्ड चार्जर और 50W वायरलेस चार्जर दिया गया है। जो आपके फ़ोन को कुछ ही मिनट मे चार्ज कर देगा।
Price Processor Details
यह फोन इंडिया में लगभग 32999+ में लॉन्च होने वाले है जिसमे 16GB रैम 1TB इंटरनल स्टोरेज तक वैरियंट लॉन्च हो सकता है । इस फोन के प्रोसेसर की बात किया जाय तो इसमें Midiatek Demensity 8350 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलेगा ।
1 thought on “Oppo Reno 13 Pro: की कीमत कैमरा और प्रदर्शन विवरण”